Happy Card Haryana : हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना 2024

नमस्कार दोस्तों Happy Card क्या होता है और Happy Card पर आपको क्या क्या फायदे मिलेंगे इस बारे में इस आर्टिक्ल में विस्तार से जानेंगे । हरियाणा राज्य में जो बी पी एल परिवार है, ऐसा बी पी एल परिवार जिसकी सालाना आए ₹1,00,000 से कम है। ऐसे परिवार के सदस्यों का Happy Card बनाया जाएगा। जिस सदस्य का Happy Card बन चुका है। अगर वो हरियाणा रोडवेज बस पर यात्रा करते हैं तो 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा का लाभ ले सकते हैं।

यानी कि जो बी पी एल परिवार के सदस्य हैं और Happy Card बन चुका है तो 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा कर सकते है। Happy Card को अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के नाम से भी जाना जाता है।

इस आर्टिक्ल में हम Happy Card के बारे में डीटेल में जानकर डिस्कॅस करेंगे जैसे Happy Card क्या होता है इसको हम डीटेल में समझेंगे और इसपे क्या क्या फायदे मिलेंगे आपको और Happy Card कौन कौन बनवा सकता है, इसके लिए कौन कौन पात्र रहता है।

प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 | नए व पुराने आवेदकों के लिए नए दिशा निर्देश जारी

Happy Card क्या होता है?

तो सबसे पहले जानते है की Happy Card क्या होता है? Happy Card एक तरह का एक स्मार्ट कार्ड है, जिसके द्वारा आप मुफ्त यात्रा कर सकते हो। ये केवल हरियाणा रोडवेज की बस पे ही मान्य होगा। अगर आप हरियाणा रोडवेज बस पे यात्रा कर रहे हो तो और आपके पास Happy Card है तो आप मुफ्त यात्रा कर सकते हो। 1 साल में 1000 किलोमीटर तक आप यात्रा कर सकते हो। ये कार्ड केवल गरीब परिवार का बनाया जाता है। यानि की जिस परिवार की सालाना आये ₹1,00,000 से कम है। उस परिवार का Happy Card बनाया जाएगा। अगर आपकी फ़ैमिली आई डी में परिवार की सालाना ₹1,00,000 से कम है तो आप आवेदन करके Happy Card बना सकते हो।

Happy Card बनाने के लिए कौन कौन पात्र है ?

  • जो बी पी एल परिवार है, उनका Happy Card बनाया जाएगा।
  •  इसके लिए आपकी जो सालाना आई है वो ₹1,00,000 से कम होना चाहिए और सालाना आई वेरिफ़िएड होनी चाहिए।
  • फैम्ली आई डी में आपकी फैम्ली आई डी से आपकी सालाना आय चेक की जाएगी।
  • आपकी फैम्ली आई डी के डेटा के अनुसार ही आपका Happy Card बनाया जाएगा। तो फैम्ली आई डी में आपकी जो सालाना आई है वो वेरिफ़िएड होनी चाहिए और 1,00,000 से कम होनी चाहिए।
  •  आवेदक हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए।

अगर आप हरियाणा के स्थायी निवासियों और आपकी ऐन्युअल इन्कम 1,00,000 से कम है, आपके पास फैम्ली आई डी है और इन्कम वेरिफ़िएड है तो आप इस कार्ड को बनाने के लिए पात्र हो।

Happy Card के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

  • इसके लिए परिवार पहचान पत्र होना जरूरी है। आपके पास फैम्ली आई डी होना चाहिए और फैम्ली आई डी में आपका जो सारा डेटा है वो सही होना चाहिए क्योंकि फैम्ली आई डी से ही डेटा फेस किया जाता है। उसमें सारा डेटा ठीक होना चाहिए और इन्कम वेरिफ़िएड होनी चाहिए।
  • इसके अलावा आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • इसके अलावा आपके पास मोबाइल नंबर होना चाहिए और आपको यहाँ पे ध्यान रखना है की आपका जो मोबाइल नंबर है वो आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

अगर आपके पास आधार कार्ड है, फैम्ली आई डी है और मोबाइल नंबर है तो आप ऑनलाइन आवेदन करके अपना Happy Card बना सकते हो |

Happy Card बनाने से क्या लाभ मिलेगा?

अगर आप हरियाणा रोडवेज की बस पर यात्रा कर रहे हो और आपका Happy Card बना हुआ है तो आप 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा कर सकते हो। कंडीशन यह है कि आपको हरियाणा रोडवेज बस पर ही यात्रा करनी होगी।

Happy Card अब परिवार के सभी सदस्यों का बना सकते हो। परिवार में जीतने भी सदस्य हैं, उन सभी का Happy Card बना सकते हो और प्रत्येक सदस्य को 1000 किलोमीटर तक यात्रा करने का लाभ मिलेगा। यहाँ पे कंडीशन यह है कि परिवार की ऐन्युअल इन्कम है वो 1,00,000 से कम होनी चाहिए। सभी सदस्य इसमें कार्ड बनाकर के लाभ प्राप्त कर सकते हैं। कार्ड बनाने का जो खर्चा है वो ₹50 प्रति कार्ड लगेगा।

Happy Card कैसे काम करता है ?

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 15 दिन में आपको Happy Card मिल जाएगा। आपका जो भी डिपो है वहाँ से आपको हैप्पी कार्ट प्राप्त हो जाएगा। जब आपको Happy Card प्राप्त हो जाता है और आप हरियाणा रोडवेज की बस में यात्रा करते हो तो आपको अपना Happy Card कंडक्टर को दिखाना है। बस कंडक्टर Happy Card को स्कैन करेगा और आपको मुफ्त यात्रा का लाभ मिल जाएगा।

Happy Card बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

 Happy Card आप घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन करके बना सकते हो |Happy Card बनाने के लिए आपको https://ebooking.hrtransport.gov.in/ साइट विजिट करना है | इस पर आप अपने फ़ैमिली आई डी के द्वारा Happy Card के लिए आवेदन कर सकतें हैं |  

आवेदन के 15 दिन के बाद आपको स्मार्ट कार्ड जारी कर दिया जाता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *