शिशु मुद्रा लोन 2024 : 50 हज़ार रुपए तक के शिशु मुद्रा लोन से कैसे शुरू करें अपना खुद का व्यापार ? जानिए पूरी प्रक्रिया !

शिशु मुद्रा लोन एक ऐसा अवसर है जिससे युवा वर्ग अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकता है। इसके तहत दिया जाने वाला शिशु मुद्रा लोन युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने में मदद करेगा। शिशु मुद्रा लोन प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की तीन श्रेणियों में से एक है, जिसके तहत 50,000 रुपये तक के लोन मिल सकते हैं। आइए जानते हैं शिशु मुद्रा लोन के बारे में और इसे कैसे प्राप्त किया जा सकता है।

वित मंत्री निर्मला सीता रमण द्वारा जारी नए बजट में युवा वर्ग को उध्यमी बनाने के लिए 22.50 लाख करोड़ रुपए का कर्ज दिये जाने कि घोषणा कि गयी है | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन में आपको नए व्यापार शुरू करने अथवा अपने वर्तमान के व्यापार को बढ़ाने के लिए लोन दिया जाता है |

सरकार द्वारा मुद्रा लोन के अंतर्गत तीन तरह के लोन जारी किए जाते है – शिशु मुद्रा लोन , किशोर मुद्रा लोन और तरुण मुद्रा लोन | जिनमे से शिशु मुद्रा लोन मे सबसे ज्यादा लोन जारी किए गए है |

तो इस आर्टिक्ल में हम जानेंगे कि शिशु मुद्रा लोन क्या है, कैसे मिलता है, शिशु मुद्रा लोन के लिए पात्रता क्या है और इसके लिए आवेदन कैसे करें |

शिशु मुद्रा लोन क्या है ?

शिशु मुद्रा लोन प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कि तीन कैटेगरी मे से प्राथमिक स्तर कि कैटेगरी है | शिशु मुद्रा लोन में नए व्यापार स्थापित करने अथवा वर्तमान में चल रहे व्यापार को बढ़ावा देने के लिए 50000 रुपए का लोन दिया जाता है | इसमे आपको ब्याज दर में भी 2% तक कि छूट प्रदान कि जाती है |

मुद्रा लोन के लिए सरकार द्वारा 20 हजार करोड़ का पैकेज जारी किया गया है | इस मुद्रा लोन का उद्देश्य युवा उध्यमियों को अपना व्यापार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है |

शिशु मुद्रा लोन किस क्षेत्र में मिलता है ?

अगर आप किसी तरह का कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं |

अगर आप किसी प्रकार कि सेवा से सबंधित काम शुरू करना चाहते है जैसे – मेडिकल, दर्जी,किसी प्रकार का रिपेयर का काम शुरू करना चाहते है |

अगर आप किसी प्रकार का टैक्सटाइल अथवा कपड़े का व्यापार शुरू करना चाहते हैं |

इसके अलावा मछलीपालन, भेदपालन, मधुमखीपालन, अथवा किसी प्रकार के ठेला आदि लगाने के लिए भी शिशु मुद्रा लोन आसानी से मिल जाता है |

शिशु मुद्रा लोन अप्लाई के लिए आवश्यक दस्तावेज़

शिशु मुद्रा के लिए निम्न दस्तावेज़ जरूरी हैं –

आधार कार्ड/ वोटर कार्ड

एड्रैस के लिए – बिजली बिल, टेलेफोन बिल, property का कोई बिल अथवा नगर निगम द्वारा जारी कोई दस्तावेज़ (इनमे से कोई एक )।

बैंक कि पास बुक

निवास प्रमाण पत्र (मूल निवास)

नवीनतम कलर फोटो

शिशु मुद्रा लोन में ब्याज दर

शिशु मुद्रा लोन अथवा प्रधान मंत्री मुद्रा लोन में ब्याज दर फिक्स नहीं है | शिशु मुद्रा लोन में ब्याज दर निर्भर करता है कि आप किस राज्य से अप्लाई कर रहें है अर्थात आपका मूल निवास किस राज्य में है | साथ ही साथ शिशु मुद्रा लोन का ब्याज दर आपके व्यापार के प्रकार पर भी निर्भर करता है | अर्थात आप किस प्रकार का व्यापार करना चाहते है, कहाँ पर करना चाहते है, उस व्यापार में फायदे और जोखिम आदि पर निर्भर है | अगर लगभग ब्याज दर कि बात करें तो शिशु मुद्रा लोंन में ज़्यादातर ब्याज दर 9% से 12% के बीच होता है |

शिशु मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कैसे करें ?

शिशु मुद्रा लोन वाणिज्यिक बैंको,आरआरबी,समाल फ़ाइनेंस बैंक, MFI, और NBFC, द्वारा दिये जाते है |

आप इन संस्थानो में जा कर शिशु मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकतें है |

अथवा मुद्रा लोन पोर्टल udyamimitra.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |

शिशु मुद्रा लोन से संबधित अन्य बातें

शिशु मुद्रा लोन के लिए आमतौर पर 7 से 10 दिन के अंदर संस्थान द्वारा मंजूरी मिल जाती है |

शिशु मुद्रा लोन के लिए किसी भी प्रकार कि सेक्युर्टी जमा करवाने कि जरूरत नहीं होती है |

मुद्रा लोन के लिए आपको पिछले साल कि ITR कि कॉपी देनी पड़ती है |

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2024 – राजस्थान सरकार की उद्यमियों को प्रोत्साहन देने की पहल

निष्कर्ष

तो दोस्तो आशा है कि आपको शिशु मुद्रा लोन के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी | शिशु मुद्रा लोन के बारें अगर कोई अन्य नयी सूचना आती है तो हम आपको अपडेट देने कि कोशिश करेंगे | शिशु मुद्रा लोन से संबधित आपके कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट कर सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *