पीएम मानधन योजना बंद कैसे करें ? बिना CSC के घर बैठे करे आवेदन

नमस्कार दोस्तों, इस आर्टिक्ल में हम बात करेंगे की पीएम मानधन योजना बंद कैसे करें और इस योजना में आपके अकाउन्ट से जो पैसा काटा गया है उसे ब्याज सहित वापस अपने अकाउन्ट में रिफंड लेना चाहते है तो उसके लिए क्या प्रक्रिया है और आवेदन करते समय क्या क्या सावधानियाँ रखनी है  |  

पीएम मानधन योजना क्या है ?

दोस्तों पी एम मान दान योजना जिसे प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के तहत योजना को आपके नाम से चालू करके आपके अकाउन्ट से लिंक कर दिया जाता है तो आटोमेटिक आपके बैंक के खाते से कुछ रुपए करके प्रत्येक महीना काटा जाता है और इस मानधन योजना में आपके नाम से जमा किया जाता है और जब आपकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक हो जाती है तो आपको प्रत्येक महीने पेंशन के 3000 या फिर इससे अधिक की राशि आपको पेंशन के रूप में इसी पैसे के आधार पे सरकार की ओर से दिया जाए।

पीएम मानधन योजना बंद कैसे करें ?

तो अगर आप इस योजना का लाभ नहीं लेना चाहते हैं और इसे बंद करके इस योजना में काटे गए पैसे को आप सूद सहित अपने बैंक अकाउन्ट में वापस पाना चाहते हैं तो इसे बंद करने के लिए आवेदन कर सकते है और अब तक आपके द्वारा जमा करवाए गए पैसे का ब्याज सहित रिफ़ंड अपने खाते में प्राप्त ले सकते हैं |

इसके लिए सबसे पहले आप पीएम मानधन की आधिकारिक वैबसाइट ( https://maandhan.in/) पर जाना है |

पीएम मानधन योजना बंद कैसे करें ?

यहाँ पे आपको सबसे पहले लॉगिन  वाले ऑप्शन पर जाना है और यहाँ पे आपको अपने सबसे नीचे मैं आपको सेल्फ एग्ज़िट का ऑप्शन मिलता है। इस पर आपको क्लिक करना है जिसके बाद एक न्यू पेज ओपेन होगी।

जिसके बाद यहाँ पे आपको पर्सनल डीटेल वाले ऑप्शन में यहाँ पे एंटर पेंशन अकाउन्ट नंबर मैं आपको अपना अकाउन्ट नंबर डालना है | यह पेंशन अकाउन्ट नंबर जो कि आपके मोबाइल में मासिक किस्त काटने के दौरान मैसेज में आता होगा या फिर आपके मानधन वाले कार्ड पर भी अंकित होगा |

पीएम मानधन योजना बंद कैसे करें ?

वही नंबर को आपको यहाँ पे डालना है। उसके बाद सब्सक्राइबर नाम वाले ऑप्शन में आपके आधार कार्ड में जो पूरा नाम लिखा हुआ है, उसे आप यहाँ पे सब्सक्राइबर नाम वाले ऑप्शन में डालें। फिर सेलेक्ट जेंडर में उसका जेंडर को सेलेक्ट करें और उसके बाद यहाँ पे आपको otp वाले ऑप्शन को सिलैक्ट कर लेना है | और captcha कोड डाल कर सबमिट कर देना है | यदि इसमें आपको कोई समस्या आ रही है, तो आप रिफ्रेश बटन पर क्लिक करके नया कैप्चर जेनेरेट कर सकते हैं |

पीएम मानधन योजना बंद कैसे करें ?

यहाँ पे आधार नंबर के नीचे मैं आपको एक घोषणा का ऑप्शन मिलेगा। इसमें आपको टिक करना है और यहाँ पे आपका फिंगर प्रिंट का ऑप्शन में आटोमेटिक टिक रहेगा। उसके बाद आप जेनेरेट ओ टी पी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 | नए व पुराने आवेदकों के लिए नए दिशा निर्देश जारी

उसके बाद पॉप अप विंडो में आपसे यहाँ पे पूछा जाएगा कि क्या आप इससे बाहर निकलना चाह रहे हैं?

तो यदि आप निकलना चाहते हैं तो yes  दबाएं जिसके बाद स्क्रीन पर आपकी सारी जानकारी आ जाएगी | आपको इस जानकारी को अच्छी तरह से चेक कर लेना है और ध्यान रखें की जिस बैंक खाते में आप अपना रिफ़ंड लेना चाहते है उसकी जानकारी सही है या नहीं ये अच्छी तरह से देख लेना है | यदि आपके बैंक की डीटेल में हाल फिलहाल कोई परिवर्तन हुआ है तो पहले आपको अपने बैंक डीटेल को अपडेट कर लेना है |  

इसके बाद सेल्फ एक्ज़िट की फीस का ऑप्शन दिखाई देखा | जिसमें आपको 30 रुपए का चार्ज ऑनलाइन भुगतान करना होगा | यह भुगतान आप अपने बैंक खाते, UPI, फोन पे , आदि से कर सकते है |

भुगतान करने के बाद पेमेंट सक्सेस का मैसेज दिखाई देखा और आपका सेल्फ एक्ज़िट का फार्म आ जाएगा | जिसमे आपकी सारी जानकारी होगी | यह फार्म आपको सेव करके और प्रिंट करके अपने पास रख लें |

इसके बाद एक या दो हफ्ते तक सरकार द्वारा आपके खाते में आपकी रकम का भुगतान कर दिया जाता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *