राजस्थान बजट 2024-25: किसानो,महिलाओं और बुजृगों के लिए नयी सरकारी योजना की घोषणा | जानिए पूरी जानकारी

राजस्थान की वित मंत्री दिया कुमारी ने हाल ही में वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया। इस बजट में जनता के हित में कई नई योजनाओं की घोषणा की गई है। आइए जानते हैं कि इन योजनाओं से आम जनता को किस तरह फायदा मिलेगा और लाभ उठाने के लिए क्या करना होगा।

सूर्योदय योजना – सोलर प्लेट से मिलेगी 300 यूनिट मुफ़्त बिजली

राजस्थान सरकार ने 2024-25 के बजट में 5 लाख से अधिक घरों पर सोलर प्लेट स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। इस योजना के तहत घरों पर सोलर प्लेट लगाने पर प्रति घर 300 यूनिट तक की बिजली मुफ़्त मिलेगी। इससे बिजली बिल में बचत होगी। विदेश में रहने वाले लोग भी इसका लाभ उठा सकते हैं। 

CM आयुष्मान आरोग्य योजना :

पूर्व सरकार द्वारा संचालित चिरंजवी योजना को अब CM आय्य्श्मान आरोग्य योजना कर दिया गया है | इस योजना में अब कैंसर डे केयर इलाज भी शामिल किया गया है | साथ ही साथ आने वाले साल में सड़क हादसे में घायलो की जान बचाने के लिए 25 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उपलब्ध कारवाई जाएंगी |

नई इलेक्ट्रिक बसें – बेहतर कनेक्टिविटी

जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा में 500 नई आधुनिक इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। यह यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुगम आवागमन की सुविधा प्रदान करेंगी।  सड़कों के निर्माण, चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए अतिरिक्त 100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

किसानों के लिए नई योजनाएँ :  मिलेगा अतिरिक्त लाभ

कृषि क्षेत्र के लिए 2000 करोड़ का पैकेज

किसानों की सहायता के लिए 2000 करोड़ रुपये के कृषि पैकेज की घोषणा की गई है। इसके तहत 10,000 किमी की सिंचाई पाइप लाइनें बिछाई जाएंगी और 50,000 किसानों को तारबंदी हेतु 40,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे। 

MSP में बढ़ोतरी

गेहूं की MSP में 125 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। PM-KISAN योजना से जुड़े किसानों को 6000 की बजाय 8000 रुपये सालाना मिलेंगे।

गोपालक क्रेडिट कार्ड योजना

पूर्व में चल रहे किसान क्रेडिट कार्ड की तरह गोपाल क्रेडिट कार्ड शुरू किया जाएगा | गोपाल क्रेडिट कार्ड के तहत शुरू में 5 लाख गोपालको को 1 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा | इसके लिए राजस्थान सरकार ने 150 करोड़ का बजट दिया है |

किसानो को बीज की सुविधा

प्रदेश के 12 लाख किसानो को मक्का, 8 लाख किसानो को बाजरा, 7 लाख किसानो को सरसों,4 लाख को मूंग व 1-1 लाख किसानों को मोठ – ज्वार के उच गुणवत्ता वाले बीज दिये जाएंगे |

महिलाओं के लिए योजनाएँ

लखपति दीदी योजना :

महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए लखपति दीदी योजना लाई जाएगी | जिसके तहत प्रदेश की 5 लाख महिलाओ को संव्य सहायता समूह से जोड़कर  ड्रोन, एलईडी बल्ब बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी और उन्हे सालाना 1 लाख की आय के योग्य बनाया जाएगा |

राजस्थान लखपति दीदी योजना 2024 : योजना, पात्रता व आवेदन की पूरी जानकारी

लाडो प्रोत्साहन योजना

प्रदेश के गरीब परिवारों में लड़की के जन्म पर 1 लाख रुपए का सविंग बॉन्ड मिलेगा | सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 12 वीं तक की लड़कियों को सालाना 1 हजार रुपए की राशि , वर्दी,किताबें, बैग व जूते आदि की सहायता प्रदान की जाएगी |

बुजुर्गो के लिए योजनाएँ

वरिष्ठ नागरिकों को रियायती यात्रा 

बस किराए में छूट : 60 से 80 साल की उम्र के वरिष्ठ नागरिक अब रोडवेज बसों में 50% की छूट के साथ यात्रा कर सकेंगे, जो पहले 30% थी।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी :

बुजुर्गो को मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 1000 रुपए से बढ़ा कर 1150 रुपए प्रति माह कर दिया गया है | इस योजना से प्रदेश के 90 लाख के करीब बुजुर्गो को फायदा होगा |

अन्नपूर्णा रसोई – 150 ग्राम अतिरिक्त भोजन

गरीबों को पोषक भोजन उपलब्ध कराने के लिए अन्नपूर्णा रसोई योजना में प्रति व्यक्ति भोजन की मात्रा को 450 से बढ़ाकर 600 ग्राम कर दिया गया है।

निष्कर्ष

इस प्रकार नए राजस्थान बजट में जनकल्याणकारी योजनाओं की भरमार है। सरकार द्वारा घोषित नई योजनाओ के बारे में भविष्य में आने वाली अपडेट के बारे में हम आपको विस्तार से सूचना पहुंचाने का प्रयास करेंगे | धन्यवाद |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *